Read in App


• Wed, 25 Sep 2024 10:28 am IST


पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, साथी फरार


काशीपुर: उधम सिंह नगर के जसपुर में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि उसका साथी बदमाश फरार होने में कामयाब रहा. घायल बदमाश को काशीपुर हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया है. पुलिस के मुताबिक बीते दिनों जसपुर में हुई सर्राफा व्यापारी से लूट की घटना को इसी बदमाश ने अंजाम दिया था. इससे पूर्व बदमाश पर कई गंभीर मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुट गई है.