गंगोत्री के पूर्व विधायक वह कांग्रेस के कद्दावर नेता विजयपाल सिंह सजवाण खुद सामने आकर बीजेपी में शामिल होने की तमाम चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमारी मां है, पार्टी को छोड़ने की कभी सोच भी नहीं सकता। उनकी मौजूदगी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शंख बजाकर गंगोत्री से भाजपा को चुनावी ललकार भरी।