Read in App


• Fri, 24 May 2024 11:17 am IST


40 मीटर गहरी खाई में गिरी बाइक, 12 साल के मासूम की मौत


गैरसैंण (चमोली) : गैरसैण-बछुवाबाण मोटर मार्ग पर बाइक के खाई में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है l मिली जानकारी के अनुसार बछुवाबाण निवासी हेमंत सिंह पुत्र सुरेन्द सिंह और ओजस्विन बछुवाबाण से कण्डारीखोड जा रहे थे। इसी दौरान बछुवावान से आठ किमी दूर बाइक करीब 40 मीटर खाई में गिर गई l जिसमें 12 साल के ओजस्विन की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल हेमंत को सीएचसी चौखुटिया से हायर सेंटर भेज दिया है l