Read in App


• Sat, 12 Jun 2021 1:05 pm IST


विधायक और न्यायालय का बोर्ड लगाकर कार दौड़ा रहे थे


नैनीताल-यूपी के चार युवक स्कॉर्पियो में उच्च न्यायालय और तीन युवक दूसरे वाहन में विधायक का बोर्ड लगाकर नैनीताल पहुंच गए। शक होने पर पुलिस ने वाहनों में लगी काली फिल्म उतारी और चालानी कार्रवाई भी की। बता दें शुक्रवार को यूपी के चार लोग युवक नैनीताल घूमने पहुंचे थे। चेकिंग के दौरान तल्लीताल पुलिस ने उन्हें रोका। वाहन में काली फिल्म और उच्च न्यायालय का स्टीकर लगा होने के चलते पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। इधर मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने भी एक वाहन की मेमो और काली फिल्म उतारी। वाहन में विधायक का बोर्ड चस्पा किया गया था। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दोनों वाहनों की फिल्म उतारकर चालानी कार्रवाई की गई है। स्कॉर्पियो सवार युवक शाहजहां और दूसरी कार में आए युवक लखनऊ से आए थे।