पहाड़ों पर हो रही लगातार भारी बारिश के चलते गौला नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. नदी का जलस्तर बढ़ने का असर रेलवे की इलेक्ट्रिक लाइन पर भी पड़ा है. हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से महज कुछ दूरी पर रेलवे द्वारा लगाई गई इलेक्ट्रिक लाइन और रेलवे ट्रैक को गौला नदी ने अपनी चपेट में ले लिया है.रेलवे ट्रैक के पास जमीन का कुछ हिस्सा भू कटाव में आ गया है. इससे रेलवे लाइन को भी खतरा बन गया है. यहां तक कि भू कटाव के चपेट में रेलवे का इलेक्ट्रिक ट्रेन लाइन आ गया है. रेल कर्मी इसे ठीक करने में लगे हुए हैं.