Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 11 Jun 2022 1:54 pm IST


ऐसे कैसे मिलेगा फ्री राशन का लाभ,आर्थिक सर्वेक्षण के बिना कैसे सरेंडर किए जा रहे कार्ड


उत्तराखंड सरकार के अपात्र को ना-पात्र को हां अभियान पर भाजपा के भीतर से ही सवाल उठा गया है।  धनोल्टी से भाजपा विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने का सवाल  है कि बिना आर्थिक सर्वेक्षण कराए ही सरकार किस प्रकार राशन कार्ड को निरस्त करा रही है? 14 जून से शुरू होने जा रहे विधानसभा के बजट सत्र के लिए पंवार ने इस मुददे को अल्पसूचित प्रश्न के रूप में दर्ज कराया है।हालांकि इस प्रश्न को लिया जाएगा या नहीं, यह तो सत्र के दौरान ही तय होगा, लेकिन पंवार की चिट्टी से पूरा खाद्य विभाग सकते में जरूर आ गया है। खाद्य विभाग के अधिकारी पंवार के सवाल के जवाब को तैयार कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार अभी तीन दिन पहले खाद्य विभाग को सत्र के दौरान पूछे जाने वाले सवाल का जवाब तैयार करने के आदेश मिले हैं।सूत्रों के अनुसार पंवार ने  सवाल के जरिए सरकार से पूछा है कि राशन कार्ड निरस्त कराने के आदेश से जनता में भ्रम और निराशा का वातावरण बना हुआ है। क्या सरकार बताएगी कि बिना आर्थिक सर्वेक्षण कराए राशन कार्ड निरस्त करना उचित है?