DevBhoomi Insider Desk • Wed, 1 Feb 2023 10:49 am IST
रेस्टोरेंट कारोबारी ने साथी को मारी गोली, गंभीर हालत में बरेली रेफर
शहर में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. बीती देर रात मामूली विवाद पर एक रेस्टोरेंट कारोबारी ने दूसरे रेस्टोरेंट कारोबारी को गोली मार दी. जिससे रेस्टोरेंट कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बरेली रेफर कर दिया है.दोनों एक ही गांव के रहने वाले: गौर हो कि पूरा मामला काठगोदाम थाना क्षेत्र के पंचक्की रोड का बताया जा रहा है. यहां दो रेस्टोरेंट्स कारोबारी एक रेस्टोरेंट में बैठे हुए थे. इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और एक रेस्टोरेंट कारोबारी ने दूसरे के ऊपर फायरिंग कर दी. जिससे बिशन सिंह नाम के रेस्टोरेंट कारोबारी को गोली लग गई. गोली जबड़े को फाड़ते हुए पार कर गई. गोली की आवाज से मौके पर हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची काठगोदाम पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना मंगलवार की बताई जा रही है. वहीं दोनों रेस्टोरेंट संचालक चंपावत के एक ही गांव के रहने वाले हैं.