बागेश्वर: कांडा में नवयुवक मंगल दल नरगोली के तत्वावधान में यहां आयोजित वॉलीबाल प्रतियोगिता का समापन हो गया है। कमस्यारघाटी की टीम वॉलीबाल चैंपियन बनी। उसने नरगोली को 3-0 से मात दी। पारस रावत को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ नगद पुरस्कार दिया गया। नव युवक मंगल दल नरगोली के अध्यक्ष गिरीराज रौतेला ने सभी के सहयोग के लिए आभार जताया।