पौड़ी: मानव एकता दिवस पर संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में स्वयंसेवियों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर स्वयंसेवियों ने बाबा गुरुबचन सिंह को स्मरण किया। शिविर का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने किया। उन्होंने ऐसे आयोजनों की सराहना करते हुए इन्हें जरूरी बताया। रविवार को संत निरंकारी मिशन के गडोली स्थित सत्संग भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूडी ने इस शिविर को जनहित में अहम बताया। कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों को लेकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए। इस मौके पर संत निरंकारी मंडल की पौड़ी शाखा के संयोजक नृपेश तिवारी ने बताया कि बाबा गुरुबचन सिंह की स्मृति में हरवर्ष मानव एकता दिवस मनाया जाता है। जिसमें विभिन्न प्रकार की समाजिक गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। कहा कि इस वर्ष रक्तदान को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाया जाता है।