Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 18 Apr 2022 8:00 am IST


विश्व बैंक और आइएमएफ की बैठकों में भाग लेने के लिए वित्त मंत्री अमेरिकी दौरे पर रवाना


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण विश्व बैंक और आइएमएफ की वार्षिक बैठकों में हिस्सा लेने के लिए रविवार, 18 अप्रैल को अमेरिका रवाना हो गई। वे जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक में भी भाग लेंगी। सीतारमण इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका सहित कई देशों के साथ द्विपक्षीय बैठकों में भी हिस्सा लेंगी। वित्त मंत्रालय के अनुसार, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सेमीकंडक्टर, ऊर्जा और भारत सरकार के प्राथमिकता वाले अन्य क्षेत्रों के सीईओ के साथ भी बैठक करेंगी। वित्त मंत्री विश्व बैंक के प्रेसिडेंट डेविड मलपास से भी मुलाकात करेंगी। अपनी इस यात्रा के दौरान सीतारमण आइएमएफ के प्रबंध निदेशक द्वारा आयोजित 'मनी एट ए क्रासरोड' विषय पर एक उच्चस्तरीय पैनल चर्चा में भी हिस्सा लेंगी।