एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें वो दक्षिण भारतीय दुल्हन की सारी रस्में पूरी करती दिख रही हैं। अथिया ने अपनी शादी के लिए पिंक और गोल्डन कलर की साड़ी पहनी है। फोटोज में देखा जा सकता है कि उनकी मां माना शेट्टी अपनी बेटी को आशीर्वाद दे रही हैं।
अथिया शेट्टी ने जो फोटोज पोस्ट की हैं, उसमें उनके हाथ में फूल दिखाई दे रहा है जो शादी के रीति-रिवाज का हिस्सा मालूम पड़ता है। इसके अलावा एक फोटो में राहुल अथिया को अपने हाथों में थामें दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि अथिया और राहुल की शादी 23 जनवरी को हुई थी। शादी समारोह को बिल्कुल प्राइवेट रखा गया था, जिसकी तस्वीरें धीरे-धीरे सामने आ रही हैं।