उत्तरकाशी। नाबालिग के अपहरण के मामले में तीन साल से फरार चल रहे इनामी अभियुक्त को उत्तरकाशी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त को रायपुर देहरादून से बीते मंगलवार को गिरफ्तार किया। साथ ही अपह्रता को भी बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी पर दस हजार का इनाम घोषित था।कोतवाली पुलिस के अनुसार, जनवरी 2021 में कोतवाली उत्तरकाशी पर नाबालिग के अपहरण का मामला पंजीकृत किया गया था। अपह्रता के परिजनों द्वारा अपनी नाबालिग बेटी के घर से बिना बताये कहीं चले जाने व वापस घर न लौटने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई। जिसके बाद से ही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी। एसएचओ कोतवाली दिनेश कुमार ने बताया कि मामले में आरोपी पिछले तीन साल से अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था। उसकी गिरफ्तारी हेतु कई बार सम्भावित क्षेत्रों में दबिश दी गयी, किन्तु वह पकड़ में नहीं आया। मामले में पुलिस द्वारा कुर्की की कार्रवाई भी गयी थी। एसपी अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में पुलिस टीम ने बीते मंगलवार को आरोपी विनोद लाल पुत्र अत्तर लाल निवासी मोरगी, श्रीकोट चिन्यालीसौड़ उम्र-27 वर्ष को रायपुर देहरादून से गिरफ्तार किया। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।