Read in App


• Fri, 12 Mar 2021 8:57 am IST


इस वर्ष 174 दिन तक संचालित होगी केदारनाथ की यात्रा


रुद्रप्रयाग-केदारनाथ धाम की यात्रा इस वर्ष 174 दिन तक संचालित होगी। कपाटोद्घाटन के दिन से ही धाम में बाबा के भक्तों के भारी संख्या में उमड़ने की उम्मीद है। क्योंकि बीते वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण यात्रा व्यापक रूप से प्रभावित रही थी। 6 नवंबर को भैयादूज के पर्व पर कपाट बंद होने के साथ केदारनाथ यात्रा संपन्न हो जाएगी। केदार सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला का कहना है कि कोरोना संक्रमण बहुत कम हो चुका है, जिससे इस बार यात्रा बढ़ेगी और रोजगार को गति मिलेगी। दूसरी ओर गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग समेत धाम तक इस बार बर्फ श्रद्धालुओं की राह में बाधा नहीं बनेगी। सर्दियों में सीमित बर्फबारी के कारण धाम में बमुश्किल दो फीट तक बर्फ है। साथ ही पैदल मार्ग पर हिमखंड जोनों पर भी सात से आठ फीट तक बर्फ मौजूद है, जिसके यात्रा शुरू होने तक पिघलने की उम्मीद है। वहीं जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि यात्रियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, इसके हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।