Read in App


• Thu, 1 Jul 2021 7:35 am IST


ऋषिकेश: गंगा में डूब रहे दो युवकों को पुलिस के जवानों ने बचाया


लक्ष्मणझूला के नाव घाट के समीप दो युवकों की जान पर उस वक्त बना आई, जब वह गंगा में नहाते समय अचानक तेज बहाव की चपेट में आकर बहने लगे। गनीमत रही कि यहां तैनात बोट संचालकों व जल पुलिस के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों युवकों को सकुशल बचा दिया। जानकारी के मुताबिक अमनपुर, कासगंज उत्तर प्रदेश निवासी दो युवक घूमने के लिए ऋषिकेश आए थे। बुधवार दोपहर में घूमने के लिए लक्ष्मण झूला क्षेत्र में पहुंच गए। यहां गंगा में नहाते समय अचानक तेज बहाव की चपेट में आकर एक युवक बहने लगा। दूसरे युवक ने जब उसे बचाने की कोशिश की तो वह भी तेज बहाव की चपेट में आ गया। दोनों युवक काफी दूर तक गंगा में बह गए उन्होंने तैरकर बाहर आने की काफी कोशिश की मगर, बहाव इतना तेज था कि दोनों की हिम्मत टूट गई और वे डूबने की स्थिति में आ गए।