ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो चुकी है, क्योंकि टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है। मौजूदा चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए ये बड़ी शर्मनाक बात रही है, क्योंकि ये टूर्नामेंट कंगारू टीम की मेजबानी में ही खेला जा रहा है। इस बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान हो गया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम - पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर।
इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम - पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जैम्पा