DevBhoomi Insider Desk • Wed, 27 Oct 2021 1:49 pm IST
मौसम बदलते ही बच्चे पड़ रहे बीमार, दून अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या
राजधानी देहरादून में मौसम बदलने के साथ ही बच्चों में संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है जिसके चलते सरकारी दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। दरअसल, अस्पताल की पीडियाट्रिक ओपीडी में बच्चों की संख्या आमतौर पर 50 के आसपास हुआ करती थी, जो आजकल बढ़कर 100 से 200 हो गई है। मौसम में हुए बदलाव की वजह से अस्पताल की बाल रोग विभाग की ओपीडी के साथ ही इन पेशेंट भी बढ़ रहे हैं। दून अस्पताल के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ एनएस खत्री का कहना है कि मौसम बदलने के साथ ही अस्पताल पीडियाट्रिक ओपीडी में इलाज कराने आ रहे बच्चों की संख्या बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए अभिभावकों का महत्वपूर्ण रोल होता है। बच्चा अगर बारिश में भीगा है तो गीले कपड़े उतार कर साफ तौलिए से पोंछें और तुरंत बच्चे को नए कपड़े पहनाएं।