फिल्म इंडस्ट्री की स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दोनों मदहहुड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस के बेटे वायु कपूर आहूजाअब 4 महीने के हो गए हैं। सोनम भले ही अपने बेटे की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं लेकिन अब तक उन्होंने फैंस को बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है। हाल ही में एक्ट्रेस जैसे ही एयरपोर्ट पहुंचीं, पैपराजी उनकी फोटो क्लिक करने लगे। इसी दौरान सोनम कपूर ने अपने बेटे को लेकर पैपराजी से ऐसी बात कह दी जिसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोनम कपूर मुंबई एयरपोर्ट पर जैसे ही कार से नीचे उतरीं। हर बार की तरह इस बार भी उनका स्टाइलिश लुक फैंस का दिल जीत ले गया। एक्ट्रेस ने कैमरे के सामने पोज भी खूब दिए।
इसी दौरान एक्ट्रेस ने पैपराजी को अपने बच्चे से जुड़े ऐसे फैसले के बारे में बताया जिसे जानकर पैपराजी हैरान रह गए। एक्ट्रेस ने मीडिया से कहा कि 'अभी मेरा बेटा आ रहा है उसका पिक्चर नहीं लेना...थैंक्यू।' सोनम कपूर की इस रिक्वेस्ट को पैपराजी ने माना और कहां कि हम बिल्कुल नहीं लेंगे बेटे की फोटो।'