Read in App


• Fri, 9 Apr 2021 10:26 am IST


अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के बीच होगी खिताबी भिड़ंत


पिथौरागढ़-अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के बीच बृहस्पतिवार को क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए खिताबी भिड़ंत होगी। इससे पहले सेमीफाइनल में अल्मोड़ा ने सोमेश्वर और पिथौरागढ़ ने भिकियासैंण को हराकर फाइनल में जगह बनाई। एलएसएम महाविद्यालय में एसएसजे विश्वविद्यालय की क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत बुधवार को पहला सेमीफाइनल सोमेश्वर और अल्मोड़ा के बीच खेला गया। अल्मोड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 144 रन बनाए।