Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 24 Dec 2022 1:30 pm IST


एयरपोर्ट और राज्य की सीमा पर अभी कोविड जांच नहीं, स्वास्थ्य सचिव ने कहा- अफवाह न फैलाएं


सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि एयरपोर्ट और राज्य की सीमाओं पर बाहर से आने वाले लोगों की कोविड जांच के कोई आदेश नहीं दिए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोविड संक्रमण रोकथाम के लिए सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों को लेकर अफवाह न फैलाएं। सचिव ने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है कि उत्तराखंड में पर्यटकों का आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है, जबकि ऐसे कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। राज्य में आने वाले यात्रियों के लिए वर्तमान में कोविड जांच की कोई बाध्यता नहीं है। हालांकि, किसी भी प्रकार के लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क किया जाना आवश्यक है। यदि किसी व्यक्ति को संदिग्ध लक्षण हैं तो वे कोविड जांच कराएं। उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए कोविड के अनुरूप व्यवहार व सतर्कता जरूरी है। भीड़ वाले स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय प्रशासन की टीमें लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक करने का अभियान चला रही हैं।