रुद्रप्रयाग: जनपद में शासकीय व गैर शासकीय संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक कर रहा है। सीएमओ डा. बीके शुक्ला ने बताया कि कोटपा अधिनियम 2003 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले में सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों को तंबाकू मुक्त किया जाना है। उल्लंघन करने पर नियमानुसार अर्थदंड और प्रत्येक माह की 04 तारीख को रिपोर्ट ऑनलाइन करने की अपील करनी होगी।