Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 5 Jan 2022 5:38 pm IST


HNB उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय पहुंचे सीएम धामी, नवीन भवन का किया लोकार्पण


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को देहरादून के सेलाकुई स्थित सेंट्रल होप टाउन में हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मुख्यमार्ग से विश्वविद्यालय के परिसर तक सड़क के चौड़ीकरण की घोषणा की. साथ ही ट्रंचिंग ग्राउंड को दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात भी सीएम धामी ने कही. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस क्षेत्र में हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय का परिसर बनने से क्षेत्र को भी अनेक फायदे होंगे. उन्होंने कहा राज्य में चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में अनेक कार्य हुए हैं. कोविड काल के दौरान चिकित्सकों के सेवा समर्पण को भुलाया नहीं जा सकता है.