Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 18 Apr 2022 11:09 am IST


जश्न हुआ मातम में तब्दील, दोस्त के जन्मदिन पर डूबा युवक


बागेश्वर: बैजनाथ झील में डूबे युवक को तैरना आता था इसके बाद भी वह डूब गया और उसकी मौत हो गई। वह अपने तीन दोस्तों के साथ चौथे दोस्त का जन्मदिन मनाने एक दिन पहले ही आ गए थे। युवकों ने झील में नहाने का प्रोग्राम बनाया। एक बार तो युवक ने झील को तैरकर पार कर दिया, लेकिन वापसी में वह असंतुलित हो गया और गहरे पानी में डूब गया। भकुनखेला का एक युवक झील में कूदकर उसे बाहर लाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। बाड़छीना अल्मोड़ा का युवक कौसानी में एक कंपनी में काम करता था। उसमें एक दोस्त का सोमवार को जन्मदिन है। छुट्टी का दिन होने के कारण चार दोस्तों ने उसे पिकनिक के तौर पर मनाने की योजना बनाई।