Read in App


• Tue, 25 Jun 2024 1:59 pm IST


कल्याणी नदी में अतिक्रमण देख डीएम हुए नाराज, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश


जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने अधिकारियों के साथ मंगलवार को कल्याणी नदी का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि वर्षाकाल में नदी का बहाव तेज हो जाता है और जल भराव होता है इसलिए अटरियां पुलिया से नदी के डाउनस्टीम आवास विकास बृहस्पति मंदिर, खेड़ा पुलिया तक वर्षाकाल में नदी के बहाव और फैलाव के खिलाफ अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए हटाने के निर्देश सिंचाई विभाग व नगर निगम को दिए।उन्होंने कहा कि इसके लिए 26 जून बुधवार को कल्याणी नदी में अतिक्रमणकारियों के साथ बैठक कर उन्हें अतिक्रमण हटाने के लिए तीन दिन का समय देते हुए नोटिस दे। उसके बाद जेसीबी लगाकर अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। कार्य में लापरवाही बरतने पर वेतन रोकने की चेतावनी भी दी।