इंग्लैंड के कॉर्नवाल में एक शख्स ने अपने घर को ग्रेनेड से सजाया था. उसे इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि ग्रेनेड एक्टिव हैं और ब्लास्ट भी हो सकते हैं. इसी बीच स्थानीय पुलिस को इसकी भनक लग गई. उन्होंने शख्स के घर का दौरा किया और अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए. जिसके बाद बम स्क्वाड टीम को जांच के लिए बुलाया गया. इसके अलावा आसपास के एरिया को सील कर दिया. एहतियात के तौर पर पड़ोस के कुछ घरों को भी खाली करा लिया गया था. घंटे भर में ग्रेनेड को निष्क्रिय कर दिया गया और हालात सामान्य हो गए.