DevBhoomi Insider Desk • Tue, 17 Aug 2021 6:44 am IST
उत्तरकाशी: सिलिंडर में लीकेज होने से घर में लगी भीषण आग, मां-बेटी बुरी तरह झुलसी
उत्तराखंड में उत्तरकाशी के नंदगांव मे सोमवार शाम को एक घर में सिलिंडर में लीकेज होने से आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि ढाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया। वहीं, आग बुझाते समय मां-बेटी बुरी तरह से झुलस गई।दोनों को 108 एंबुलेंस की मदद से बडकोट अस्पताल में भर्ती कराया गयाजानकारी के अनुसार, घटना शाम करीब चार बजे की है। एक घर में गैस सिलेंडर में लीकेज हो रही थी। इसी दौरान वहां सिलेंडर में आग लग गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुंरत फायर ब्रिगेड को दी।