Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 4 Apr 2023 10:30 pm IST

मनोरंजन

इब्राहिम संग डेटिंग की खबरों पर बोलीं पलक तिवारी, बताया- पैपराजी को देखकर क्यों छिपाया था चेहरा


मनोरंजन जगत की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी जल्द ही बॉलीवुड में अभिनय करती नजर आएंगी। वह सलमान खान के साथ फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में अहम भूमिका में दिखेंगी। यह फिल्म 21 अप्रैल को  सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हालांकि श्वेता तिवारी की लाडली अपनी प्रोफेशनल जिंदगी के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी खूब लाइमलाइट में रहती हैं।
बता दें कि पलक तिवारी को बीते दिनों सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया था। इसके बाद भी ये दोनों स्टारकिड्स कई पार्टियों में साथ  दिखाई दिए थे, जिसके बाद से इनकी डेटिंग की खबरों ने जोर पकड़ लिया था। अब एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ी है। बता दें कि जब पलक तिवारी कुछ समय पहले इब्राहिम अली खान के साथ स्पॉट हुई थीं तब उन्हें पैपराजी में अपने कैमरे में कैद कर लिया। हालांकि उस वक्त पलक ने पैपराजी से अपना चेहरा छिपा लिया था। वहीं अब इस पर पलक का कहना है कि वह अपने दोस्तों और इब्राहिम अली खान के साथ बाहर गई थीं और उन्होंने पैपराजी से अपना चेहरा इसलिए छिपाया था क्योंकि उन्होंने अपनी मां को कोई दूसरी जगह बताई थी।