भारतीय सीमा के अंदर चीन के अपना झंडा फहराने और कब्जा करने के चित्रों पर कांग्रेस ने फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार देश की राष्ट्रीय सुरक्षा, अखंडता और संप्रभुता से खिलवाड़ कर रही है। नरेंद्र मोदी देश के कमजोर प्रधानमंत्री हैं और चीन के रवैये के खिलाफ उन्होंने चुप्पी क्यों साध रही है।सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार चीन से डरती और कांपती क्यों है। केंद्र रक्षा में सीमाओं की सुरक्षा में फेल क्यों साबित हुई है। अगर ये सरकार चीन को लाल आंख दिखाने और आंख में आंख डालकर बात करने में अक्षम है तो बताएं और गद्दी छोड़ दें। उनका कहना है कि मोदी सरकार एक कमजोर नेतृत्व से ग्रस्त है।