हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि टिहरी डैम एशिया का सबसे बड़ा बिजली उत्पादन केंद्र है। केवल मुफ्त बिजली ही नहीं बल्कि टिहरी बांध से उत्पादित होने वाली बिजली पर पहला हक उत्तराखण्ड वासियों का है। ब्रह्मलीन स्वामी देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज के श्रद्धांजलि समारोह में सम्मिलित होने आए कर्नल अजय कोठियाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिन मुद्दों को लेकर जनता ने पृथक राज्य के गठन के लिए लंबा संघर्ष किया। उन्ही मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी जनता के बीच जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में भरपूर प्राकृतिक संसाधन होने के बावजूद जनता को उनका लाभ नहीं मिल रहा है। जबकि दिल्ली सरकार बिजली खरीदकर लोगों को मुफ्त उपलब्ध करा रही है। टिहरी बांध से उत्पादित होने वाली बिजली पर प्रदेश की जनता का हक है। लेकिन लोग भारी भरकम बिजली बिलों का भुगतान करने को विवश हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के गुड गवर्नेस मॉडल को उत्तराखण्ड में लागू कर जनता को मु्फ्त बिजली देने के अलावा शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत किया जाएगा। प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। चुनाव में मुख्य मुकाबला किस पार्टी के साथ मानते हैं। इस प्रश्न पर कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनो ही दल आप का विरोध कर रहे हैं। जनता से जुड़े मुद्दों पर जमीनी संघर्ष की वजह आप को जनता का लगातार समर्थन मिल रहा है। विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर आम आदमी पार्टी सरकार बनाएगी।