Read in App


• Mon, 5 Feb 2024 4:01 pm IST


केदारनाथ धाम में चार फीट तक जमीं बर्फ


रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड) : पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है. तीसरे दिन भी मौसम खराब है. हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी तो निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है. केदारनाथ धाम में चार फीट तक बर्फ जम चुकी है. बर्फबारी के कारण चोपता-बदरीनाथ हाईवे भी दो दिनों से बंद है. जिस कारण पर्यटक भी मिनी स्विट्जरलैंड चोपता नहीं पहुंच पा रहे हैं.पहाड़ों में पिछले तीन दिनों से लगातार मौसम है. खराब मौसम के कारण आम जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है. केदारनाथ, मदमहेश्वर, तुंगनाथ, कार्तिक स्वामी, चन्द्रशिला सहित अन्य हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी लगातार हो रही है. केदारनाथ धाम में चार फीट से अधिक बर्फ जम चुकी है. बर्फबारी के चलते धाम में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. हालांकि धाम में इस समय आईटीबीपी, पुलिस के जवानों के साथ ही कुछ साधु संत रह रहे हैं, जिन्हें भारी ठंड का सामना करना पड़ रहा है.