Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 11 May 2023 10:00 am IST


पेशन को लेकर अब न लें टेंशन, समाज कल्याण की पेंशन अब हर माह मिलेगी



उत्तराखंड में समाज कल्याण विभाग के लाखों पेंशनरों को अब हर महीने पेंशन मिलेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिमाह की पेंशन उस माह 30 तारीख से पहले जारी करने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार समाज कल्याण विभाग के अधीन विधवा, वृद्धावस्था, दिव्यांग, किसान और बौना पेंशन जारी करती है।

 यह प्रतिमाह 15 सौ रुपये तक है। अब तक उक्त पेंशन तिमाही आधार पर जारी की जाती थी। लेकिन अब मुख्यमंत्री ने विभाग को उक्त सभी पेंशन प्रतिमाह के आधार पर जारी करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने स्पष्ट कहा है कि प्रति माह उस महीने की तय पेंशन सभी पेंशनर्स के बैंक खाते में पहुंच जाए।इस पर अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने मंगलवार शाम वित्त व समाज कल्याण विभाग के अफसरों को पेंशन प्रतिमाह जारी करने की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। यह व्यवस्था इसी माह से लागू होने की उम्मीद है। इससे लाखों लाभार्थियों को राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है।