Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 4 Aug 2022 4:00 pm IST

नेशनल

ज्ञानवापी स्थित मां श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन मामले में 18 को सुनवाई, मुस्लिम पक्ष की थी मांग...


वाराणसी के ज्ञानवापी स्थित मां श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन के लिए दाखिल वाद पर कोर्ट सुनवाई करेगा या नहीं इसपर गुरुवार को सुनवाई होने के बाद अगली सुनवाई 18 अगस्त तक के लिए टाल दी गई है। 

वहीं मामले में सुनवाई से पहले मुस्लिम पक्ष अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने कोर्ट में प्रार्थना-पत्र देकर समय देने की मांग की है। साथ ही जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में प्रार्थना-पत्र देकर केस के मुख्य अधिवक्ता अभयनाथ यादव के निधन से अवगत कराया।

अदालत से कहा है कि, मुख्य अधिवक्ता के निधन की वजह से 15 दिन का समय दिया जाए। जिसपर अमल करते हुए कोर्ट ने सुनवाई के लिए 18 अगस्त की तारीख तय की है। गुरुवार की सुनवाई में मुस्लिम पक्ष अंजुमन इंतजामिया को जवाबी बहस करनी थी।