Read in App


• Thu, 6 May 2021 4:57 pm IST


कोरोना संक्रमण बढ़ने से बाहरी प्रदेशों से गांवों को लौटने लगे लोग


बागेश्वर-कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद प्रवासियों के गांव लौटने की सिलसिला बढ़ गया है। रोजगार की तलाश में बाहरी प्रदेशों में गए लोग गांव लौटने लगे हैं। इससे गांव में रौनक दिखने लगी है, हालांकि रोजगार छिनने से लोगों के सामने आर्थिक संकट भी हो रहा है। जिले के अधिकांश युवा सुविधाओं और रोजगार की तलाश में महानगरों की ओर पलायन कर जाते हैं। कोरोना की दूसरी लहर में दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात के महानगरों में हालात बिगड़ गए हैं। इन शहरों में रोजगार करने वाले अधिकतर लोग घरों की ओर लौटने लगे हैं।