अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद काबुल एयरपोर्ट पर एक धमाके की खबर सामने आई थी । बता दें कि इस धमाके में आम नागरिकों सहित अमेरिकी सैनिकों की भी जान गई थी । अमेरिका इस धमाके के बाद काफी गुस्से में था और उसने बदला लेते हुए काबुल के आतंकी ठिकानों में हमला कर दिया था । जांच में पता चला था कि इस ड्रोन हमले में 10 लोग मारे गए थे। लेकिन अब अमेरिका ने मान लिया है कि काबुल ड्रोन हमले में 10 निर्दोष लोग मारे गए थे।यूएस सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल फ्रैंक मैकेंजी का कहना है कि 29 अगस्त को काबुल में ड्रोन हमले में 10 नागरिकों की मौत एक दुखद गलती थी, पीड़ितों के परिवारों के लिए ईमानदारी से और गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।