हरिद्वार। लक्सर तहसील के एक लेखपाल संदीप कुमार द्वारा ग्रामीणों से काम कराए जाने के बाद में रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आ गया। जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए संबंधित लेखपाल को निलंबित कर दिया है । साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच बैठ आते हुए एसडीएम लक्सर से रिपोर्ट तलब की है। वीडियो में लेखपाल ग्रामीण से प्रमाण पत्र आदि बनाए जाने को लेकर चर्चा कर रहा है और पैसे लेते हुए भी स्पष्ट दिखाई दे रहा है। वीडियो का संज्ञान लेते ही जिलाधिकारी ने संबंधित लेखपाल को निलंबित कर दिया और एसडीएम लक्सर शैलेंद्र सिंह नेगी से रिपोर्ट तलब की।
गौरतलब है कि प्रदेश की सरकार पूरी पारदर्शिता और जीरो टोलरेंस के आधार पर काम करने का दावा कर रही है लेकिन कुछ कर्मचारी अपनी कार्यप्रणाली से सरकार को बदनाम करने से नहीं चूक रहे हैं। पिछले दिनों हरिद्वार तहसील में भी एक कानूनगो कुछ फरियादियों की अनदेखी करते हुए बेंच पर लेटे हुए ही शिकायतें सुन रहा था। बार-बार कहने के बाद भी कानूनगो ने फरियादियों की तरफ देखा भी नहीं था जिसकी शिकायत भाजपा नेता राकेश शर्मा ने मुख्यमंत्री से की थी। साथ ही उसका वीडियो भी जारी किया था। राकेश शर्मा का कहना है कि भाजपा सरकार जनता के प्रति पूरी जवाबदेही के साथ काम कर रही है लेकिन कुछ कर्मचारी सरकार की छवि को खराब कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।