मौलेखाल (अल्मोड़ा)। कुछ दिन पूर्व सल्ट से भाजपा विधायक महेश जीना और नोएडा से भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गिरीश कोटनाला के बीच शुरू हुई लड़ाई अब सड़क पर आ गई है। पिछले बृहस्पतिवार को दोनों नेताओं के बीच हुई मारपीट के बाद दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी थी। इसके आधार पर राजस्व पुलिस ने केस दर्ज किया है। इधर, सोमवार को गिरीश कोटनाला ने अपने समर्थकों के साथ विधायक का पुतला फूंका और गिरफ्तारी की मांग के लिए सीएम को ज्ञापन भेजा।
गिरीश का कहना था कि विधायक महेश जीना और उनके पुत्र करन जीना, उनके सुरक्षाकर्मी की गुंडागर्दी पर लगाम लगाने के लिए उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाए। डाक के माध्यम से सीएम को भेजे पत्र में भी कोटनाला का कहना है कि विधायक और उनके बेटे की गुंडागर्दी से क्षेत्र की जनता डरी हुई है। 28 दिसंबर को विधायक ने अपने समर्थकों के साथ उन पर जानलेवा हमला किया जिसकी क्षेत्र के लोग निंदा कर रहे हैं। विधायक अपनी ही पार्टी के उन कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं जिन्होंने उन्हें चुनाव जीताने में सहयोग किया था तो आम जनता के साथ विधायक कुछ भी कर सकते हैं।