DevBhoomi Insider Desk • Sat, 26 Mar 2022 1:55 pm IST
राजनीति
हरीश रावत ने धामी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल न होने की बताई वजह
सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार-टू के शपथ ग्रहण ग्रहण समारोह में विपक्ष नदारद दिखा. धामी सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी का कोई नेता शामिल नहीं हुआ, जिसके लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे थे. वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने अब इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. हरीश रावत ने ट्वीट कर लिखा है कि इस अवसर पर विपक्ष के नेताओं और पूर्व मुख्यमंत्रियों को सम्मानपूर्वक बुलाया जाना चाहिए और उनको वहां जाना भी चाहिए, राजनीतिक सौहार्द की यह आवश्यकता है. हरीश रावत ने ट्वीट कर आगे लिखा है कि मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस की अनुपस्थिति को लेकर टिप्पणियां हुई हैं, जो स्वभाविक हैं. हमारा कोई उद्देश्य शपथ ग्रहण से दूरी बनाए रखने का नहीं था. मैंने फेसबुक पर बधाई भी दी और पूरे शपथ ग्रहण समारोह को अपने मोबाइल फोन में देखा भी. मुझे जो निमंत्रण पत्र भेजा गया था, उस निमंत्रण पत्र के साथ कार पार्क और कोई स्थान इंडिकेटर अभिसूचित नहीं था. जिस अवसर पर देश के शीर्षस्थ शासक वर्ग उपस्थित हो, वहां यदि आप बिना पूर्व निर्धारित स्थान और बिना कार पार्किंग, प्रवेशद्वार इत्यादि की जानकारी बिना पहुंचते हैं, तो आप सुरक्षा हैजार्ड भी बन सकते हैं.