Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 29 Oct 2021 12:00 am IST


Airtel यूजर्स को बड़ा झटका, अगर नहीं मानी ये बात तो हाथ धो बैठेंगे 6000 रुपये के फायदे से


एयरटेल (Airtel) ने हाल ही में यूजर्स के लिए एक नया स्मार्टफोन ऑफर शुरू किया है, जिसमें कंपनी इस ऑफर की सभी नियमों और शर्तों का पालन करने पर ग्राहकों 6,000 रुपये का कैशबैक दे रही है। लेकिन इस ऑफर का लाभ पाने के लिए यूजर्स को 249 रुपये या इससे ज्यादा के प्लान को लगातार 3 साल या 36 महीने तक रिचार्ज करते रहना होगा। क्या है एयरटेल की नई चेतावनी? एयरटेल चाहता है कि उपयोगकर्ता मौजूदा प्लान के खत्म होने के 24 घंटों के अन्दर यूजर्स एक और रिचार्ज के साथ रिचार्ज करते रहें। यदि यूजर्स ऐसा नहीं करते हैं, तो इसे लगातार रिचार्ज नहीं माना जाएगा और 6,000 रुपये का कैशबैक नहीं दिया जाएगा।