कोटद्वार: पौड़ी जिले के सतपुली थाने में तैनात पुलिस टीम को रविवार को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने वीरोंखाल क्षेत्र से आ रहे एक ट्रक से भारी मात्रा में लीसा बरामद किया। कुमाऊं से लाया जा रहा लीसा बिजनौर की तरफ ले जाया जा रहा था। मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।