कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड सरकार कांवड़ मेला रद कर चुकी है। इसके बावजूद अब भी बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री हरिद्वार आ रहे हैं। अब रेलवे ने तय किया है कि कांवड़ मेला रद होने का प्रचार-प्रसार किया जाए। इसके लिए राजकीय रेलवे पुलिस की तीन टीम बनाई गई हैं। प्रचार के मकसद से ये टीम दिल्ली उत्तर प्रदेश और हरियाणा भेजी जाएंगी। जीआरपी के अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल ने बताया कि ट्रेनों पर भी पोस्टर लगाकर यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कई यात्रियों को मेला रद होने की जानकारी नहीं है। ऐसे में यात्रियों को अनावश्यक परेशानी न हो इसके लिए रेलवे की ओर से यह अभियान चलाया जा रहा है।