Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 13 Aug 2021 9:00 am IST


धमाकों के साथ धू-धू कर जलता रहा बिजली का मीटर


हरिद्वार: वार्ड 11 मायापुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल की दीवार पर लगे बिजली के मीटर में आग लगने से अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि मीटर बाहर दीवार पर लगा था वरना किसी बड़े हादसे की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता था।

भूमिगत लाइन भूमिगतीकरण कार्य से भले शहरियों को तारों के जंजाल से मुक्ति मिली हो, लेकिन आए दिन केबिल बाक्स, मीटर आदि के जलने की घटनाएं कार्य की गुणवत्ता की पोल खोल रही हैं। कुछ माह पहले उत्तरी हरिद्वार के कुछ घरों में विद्युत लाइन भूमिगतीकरण के बाद सप्लाई चालू करते ही घर की दीवारों में करंट दौड़ने की घटना को लेकर स्थानीय निवासियों ने कार्यदायी संस्था की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाया था। इतना ही नहीं पुराना रानीपुर मोड़ के समीप केबिल बाक्स के फटने से अफरातफरी मच गई थी।