Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 14 Jan 2023 2:46 pm IST


रक्षा मंत्री ने किया शौर्य स्थल का लोकार्पण, बोले- वीरों के आगे झुकता है सिर


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज 14 जनवरी सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर देहरादून में शौर्य स्थल युद्ध स्मारक का शुभारंभ किया. इस दौरान दोनों ने युद्ध स्मारक पर अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि जब भी इस देश को जरूरत पड़ी है, उत्तराखंड के वीरों ने देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए अपने अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि जब भी वो देश के वीरों के बीच पहुंचते हैं तो उनका शीश श्रद्धा से झुक जाता है. सैनिकों की वीरता और बलिदान के दृश्य उनकी आंखों के सामने चमकते रहते हैं. वीर सैनिकों ने देश की सीमाओं की रक्षा की है और भारत देश की एकता और अखंडता को बनाए रखा है.