बागेश्वर-जिला चिकित्सालय में तेनात एनएचएम संविदा कर्मी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर मुखर हो गए हैं। नाराज कर्मचारियों ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इसके बाद प्रभारी सीएमएस को ज्ञापन सौंपा। अस्पताल में तैनात कर्मचारी सोमवार को जिला अस्पताल में पहुंचे। यहां सीएमएस को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उनका कहना है कि कोरोना काल में सभी संविदा कर्मी पूरे मनोयोग से काम कर रहे हैं। इसके बाद भी सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है। स्थायी नियुक्ति देने समेत नौ सूत्रीय मांगों को लेकर वह आंदोलित हैं, लेकिन सरकार उनकी सुनने के बजाए उलझा रही है। इस तरह का अड़ियल रवैया कतई सहन नहीं किया जाएगा। यहां कमल जोशी, मनोज कुमार, राजीव कुमार, अनीता जोशी, रीतिका मेहता, विनीता थपलियाल, हरीश कुमार, भूपेंद्र रावत, महेश सिंह आदि रहे।