अलकनंदा वेलफेयर ठेकेदार संगठन ने लोनिवि कीर्तिनगर की ओर से जारी बड़ी निविदाओं का घोर विरोध किया गया है। आक्रोशित ठेकेदारों ने बृहस्पतिवार को भी दूसरे दिन कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन और सांकेतिक तालाबंदी के साथ धरना दिया।
इस दौरान ठेकेदार संगठन के अध्यक्ष चिरंजीव पुंडीर के नेतृत्व में लोनिवि कार्यालय परिसर पहुंचे ठेकेदारों ने विभाग और शासन के खिलाफ नारेबाजी की, जिसके बाद गुस्साए ठेकेदारों ने कार्यालय पर ताले जड़ दिए। परिसर में धरने पर बैठे ठेकेदारों ने कहा कि संगठन लंबे समय से बड़ी निविदाओं का विरोध कर रहा है। इसके बाद भी निर्माण कार्यों की बड़ी निविदाएं जारी की जा रही है। विभाग में डी श्रेणी में पंजीकृत करीब 380 से अधिक ठेकेदारों और उनके परिवारों के समक्ष रोजी रोटी का संकट पैदा हो रहा है। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख विजयंत सिंह निजवाला, गुड्डा सिंह कठैत, विनोद रावत, वीरेंद्र दत्त नौटियाल, रघुवीर रावत, बलवीर सिंह, शोभत सिंह बिष्ट, राम सिंह मेहरा, दिगंवर डोभाल आदि मौजूद थे।