मूलभूत सुविधाओं को लेकर भिलंगना ब्लॉक के तीन गांवों ने आगामी विधानसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन व जनप्रतिनिधियों पर उन्हें छलने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से उनके गांव उक्त सुविधाओं से वंचित है। चुनाव के समय प्रत्याशी बड़े-बड़े वायदे करते हैं, लेकिन जीतने के बाद क्षेत्र में नजर भी नहीं आते। हर बार उन्हें छलने का ही काम किया जाता रहा है।