Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 10 Jul 2023 10:30 pm IST


देहरादून सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, पुलिसकर्मी समेत दो लोगों पर केस दर्ज


थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. मामले में पीड़ित ने अपने रिश्तेदार और एक पुलिसकर्मी (समीक्षक) पर लाखों रुपए हड़पने का आरोप लगाया है. आरोप है कि जब पीड़ित ने रुपए वापस करने को कहा तो पुलिसकर्मी ने फर्जी प्लॉट की रजिस्ट्री करा दी, जिस पर किसी और का कब्जा था. वहीं, पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच कर रही है.दरअसल, देहरादून के अपर नत्थनपुर निवासी धनीराम ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने बताया है कि उसका एक बेटा है, जो प्राइवेट जॉब करता है. श्याम सिंह उर्फ सागर सिंह निवासी दुधली डोईवाला उसका रिश्तेदार है. जो पीड़ित के घर पर आता जाता रहता था. जुलाई 2019 को श्याम सिंह अपने साथ विक्रम सिंह जो कि पुलिस तैनात हैं, दोनों उसके घर पर आए और बड़े अधिकारियों से अच्छी जान पहचान की बात कही. साथ ही उसके बेटे को सचिवालय में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया.इसके एवज में 9 से 10 लाख रुपए मांग लिए. इसके लिए उन्होंने हवाला दिया कि बिना पैसे के सरकारी नौकरी नहीं लगेगी. पीड़ित ने भी अपना रिश्तेदार होने के नाते श्याम सिंह पर विश्वास कर लिया. कुछ दिनों बाद पीड़ित ने श्याम सिंह को 3 लाख रुपए नगद दे दिए. इसके बाद 3 लाख रुपए पीड़ित से सागर सिंह ने विक्रम सिंह के खाते में डलवाए. इस तरह से पीड़ित ने श्याम सिंह को 6 लाख रुपए दे दिए.