बंगाल में कोरोना के बढ़ते कहर के बावजूद छठे चरण में जमकर मतदान हुआ। सूबे के चार जिलों उत्तर दिनाजपुर, उत्तर 24 परगना, नदिया व पूर्व बद्र्धमान की कुल 43 सीटों पर शाम पांच बजे तक 79.09 फीसद वोट पड़े।
उत्तर दिनाजपुर की नौ सीटों पर 77.90 फीसद, उत्तर 24 परगना की 17 सीटों पर 76.23 फीसद, नदिया की नौ सीटों पर 82.70 फीसद और पूर्व बद्र्धमान की आठ सीटों पर 82.13 फीसद मतदान हुआ। विभिन्न बूथों पर देर शाम तक मतदाताओं की कतारें लगी हुई थीं, जिससे मतदान फीसद बढऩा लाजिमी है।
गौरतलब है कि 2011 व 2016 के विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर क्रमश: 85.63 व 83.35 फीसद मतदान हुआ था।