Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Dec 2021 4:35 pm IST


डा. ललित मोहन तिवाड़ी नीमा के केंद्रीय अध्यक्ष बने


आयुष छात्रों के लिए संघर्ष करने वाले डा. ललित मोहन तिवाडी को नीमा नेशनल इंटीग्रेटिड मेडिकल एसो. के स्टूडेंट फोरम का केंद्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। अहमदाबाद में केंद्रीय कार्यकारिणी की एक अहम बैठक में उनका मनोनयन किया गया है। अध्यक्ष डा. विनायक तेंभुरनिकर, महासचिव डा. यूएस पांडेय, कोषाध्यक्ष डा. आशुतोष कुलकर्णी ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी हैं। तिवाडी मूल रूप से द्वाराहाट अल्मोडा के रहने वाले हैं। उन्होंने आयुर्वेद छात्रों के लिए कड़ा संघर्ष किया है। प्रदेश के आयुष कॉलेजों में फीस बढ़ोत्तरी के मामले में उन्होंने दून में दो महीने आंदोलन किया था। जिसमें बाद फीस कम हुई थी और साढ़े चार साल का ही शुल्क लेने का आदेश हुआ था। उन्हें देशभर में आयुर्वेद छात्रों की समस्याओं एवं उनके कल्याण के लिए काम करने की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि छात्रों के हितों के लिए वह संघर्ष करते रहेंगे। उत्तराखंड नीमा के सचिव डा. अजय मौर्य, उपाध्यक्ष डा. शिवम शुक्ला कोषाध्यक्ष उर्वशी पैन्यूली आदि ने उन्हें बधाई दी है।