सरोवर नगरी नैनीताल में महिलाओं में होली का रंग चढ़ने लगा है. राम सेवक सभा द्वारा शहर में होली जुलूस का आयोजन किया गया. स्थानीय महिलाओं के साथ साथ नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटक भी जमकर होली की मस्ती में डूब गए.राम सेवक सभा ने कुमाऊं की परम्परागत होली को जीवंत बनाये रखने के लिए फागोत्सव यानी होली महोत्सव का शुभारंभ किया है. स्कूली बच्चों समेत पर्यटक बढ़-चढ़कर होली महोत्सव में भाग ले रहे हैं. महिलाओं में होली के रंगों की मस्ती को देखकर लगता है मानो अभी से नैनीताल होली के रंग में पूरी तरह से डूब चुका है.