Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 4 Oct 2024 2:02 pm IST


बुजुर्ग महिला के चाकू मारकर सोने का गलोबंद लुटा, लुटेरे की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू


चंपावत: देवीधुरा के निकट केदारथान गांव में 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला विशनी देवी खेत में काम कर रही थी, तभी एक अनजान व्यक्ति ने उसे चाकू मारकर सोने का गलोबंद लूट लिया. घायल महिला को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र देवीधुरा ले जाया गया है. घटना के बाद पुलिस की मदद से स्थानीय लोगों ने लुटेरे की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया है.