कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद भी लंबे समय तक इसके लक्षण दिखना मानव शरीर के लिए नुकसानदेह हैं। दरअसल, लॉंग कोविड से मरीज को याददाश्त समेत कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
अमेरिका के कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने दावा किया गया है कि, इसके संक्रमण की चपेट में आने और एक समय बाद नेगेटिव होने के बाद भी अगर चार सप्ताह तक मरीज के लक्षण खत्म नहीं होते हैं तो ये लॉन्ग कोविड है। इसके मरीजों को भूलने की आदत, मानसिक थकान जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कहा गया है कि, रोगी को तुरन्त चिकित्सा परामर्श लेना चाहिए। क्योंकि इस तरह के लक्षणों का असर लंबे समय बाद जोखिम के रूप में दिखाई देने लगता है। क्योंकि, अध्ययन में शोधकर्ताओं ने 766 रोगियों का सर्वेक्षण किया, जिनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। अस्पताल से छुट्टी मिलने के 30, 60 दिन और 90 दिन बाद भी कई मरीजों में लक्षण दिखाई दे रहे थे। सर्वेक्षण में शामिल रोगियों में से 276 ने तीव्र बीमारी के दौरान या उसके बाद के हफ्तों में महसूस किया कि उन्हें कठिनाइयां हो रही थीं।